- नये प्यार का इंतज़ार करो
जो इंसान सही नहीं था वो आज आपके साथ नहीं है. अगर वो आपके लायक होता तो आपके पास होता. किसी एक जाने से आपकी लाइफ नहीं रूकती है. आप एक बात को समझ लीजिये कि जो हुआ सही हुआ, जो होगा वह भी सही होगा. आप इंतज़ार कीजिये कोई बहुत प्यारा इंसान आपके साथ जरूर आ जायेगा.
तो अब खुद को किसी के लिए एक कमरे में ना बंद करें. जिंदगी को जीना सीखो, जिंदगी जीओ. हम किसी एक व्यक्ति से बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं और जब वह उम्मीद पूरी नहीं होती तब हम अवसाद में डूब जाते हैं, जो कीजिये सिर्फ खुद से उम्मीद और अपनी जिंदगी को जिंदादिली के साथ जीओ.