संबंध

10 बातें कैसे मनायें, अपने रूठे प्यार को

( जरूरी सूचना- वाक्या बड़ा दिलचस्प है, यहाँ जो भी उपाय बताये जा रहे हैं वो सभी कभी ना कभी मेरे दोस्तों ने अपने प्यार को मनाने में प्रयोग किये हैं, इसलिए इनके सफल होने को संभावनायें 100 में 95 प्रतिशत हैं.)

कई बार जाने-अनजाने में हमसे हमारा प्यार रूठ जाता है.

छोटी सी अनबन भी बहुत बड़ी हो जाती है.

वैसे झगड़े कहाँ नहीं होते हैं पर वक़्त पर किसी को ना मनाओ तो बात हाथ से निकल भी सकती है.

प्यार के इस रिश्ते में लड़कों को एक बात तो जरूर आनी चाहिये कि आपको अपने रूठे हुए प्यार को कैसे मनाना है?

आइये बताते हैं वो 10 बातें कि जब रूठ जाए आपकी गर्लफ्रेंड तो कैसे मनायें अपने प्यार को

1.  एक प्यारी सी kiss

बात बिगड़ी हुई हो, गुस्सा से आँख लाल हों, तब एक प्यारी सी और छोटी से kiss, बिगड़ी बात बना जाती है.

2.  पूरा सप्ताह लिया फूलों का सहारा

वो कहते हैं ना प्रेमिका होती है हमारी फूलों जैसी. एक फूल ही किसी के मूड को एक पल में सही कर सकता है. लाल हो या पीला, सफ़ेद हो या गुलाबी फूल से आप अपनी गलती के माफ़ी बहुत प्यार से मांग सकते हैं. सौरभ ने पूरे 1 सप्ताह तक अपने गर्लफ्रेंड को फूलों के तोहफा दिया और अन्त में राधिका का जवाब मिला- बस करो अब नौटंकी, आई लव यू.

3.  एक बार मिलने के लिए, घंटों का घर के नीचे इंतज़ार

रूठी थी जान महीने से, ना मिलना होता था और ना वो बात करती थी. अब ऐसे में तो कोई चारा बचता ही नहीं है. लेकिन एक मुलाक़ात जरूरी होती है सनम.

आकाश का इंदु से मिलना बहुत जरुरी था, तो क्या था हमारे भाई चले गये उनके घर के नीचे और घंटों किया इंतज़ार, फिर हुई एक मुलाक़ात तो दोनों कुछ बोल बोले तो नहीं बस आसुओं से जता दिया अपना प्यार. आज दोनों की शादीशुदा जिंदगी है.

4.  बनाकर खिलाया अपने हाथ का खाना

इंसान के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है. जब सब रास्ते बंद हो जाए तो यह एक असरदार रास्ता जरूर काम आता है. लड़के अगर खाना बनाकर एक बार अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को खिला दें तो सारा गुस्सा पल में खत्म हो सकता है.

5.  प्यार का जिस दिन था उपवास, उस दिन रखा उपवास

रवि की गर्लफ्रेंड फ्राइडे (शुक्रवार) को व्रत रखती थी, तो बस फिर क्या था लिया सहारा भगवान का और उसी दिन व्रत रखा, मंदिर की तस्वीर भेजीं और भूखा रहा..

शाम को प्यार का प्यार से जवाब आया कि अब चलो कुछ खा लो.

6.  व्हाट्सएप्प पर वोइस मैसेज से चाँद तारों वाली बातें

अगर आप बात करने में उस्ताद हैं तो बस फिर है किस बात का इंतज़ार आपको. उठाओ अपना मोबाइल और बन जाओ ज़रा फ़िल्मी.

आज भी बेशक हम कितने ही पश्चिमी सभ्यता वाले हो गये हैं पर लड़कियां आज भी आशिकी वाली बातों को पसंद करती हैं. 70 का शाहरूख खान या अक्षय कुमार की बातें आपकी जान को फिर से आपके करीब ला सकती हैं.

7.  उसके वाला गाना

अमित को गीता से जुदा हुए पूरे 2 महीने हो गये थे. कहीं ना कहीं बात तो दोनों करना चाहते थे पर अब कौन सॉरी बोले और बात यहाँ इगो पर भी थी. तो लो जी अमित ने एक रात 2 बजे अपना फ़ोन उठाया और गीता के लिए गया उसके वाला गाना गाया, ‘हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते’.

इस बहाने बात भी शुरू हुई और फिर से प्यार की शुरूआत हो गयी.

8. चोकलेट से बनती हैं बिगड़ी बातें

चलो आज कुछ मीठा हो जाये. और मीठे में सबसे प्यारी चीज लड़कियों के होती है चोकलेट. आप अगर अपने उनके गुस्से को शांत करना चाहते हैं तो बस मिलकर एक चोकलेट उनको खिला दीजिये. लो बन गयी फिर बात.

9.  उनकी तारीफ उनके सामने ज़रा कर दीजिये

वो बैठे हुए थे सामने और गुस्से में ना जाने क्या-क्या बोल रहे थे. अब और साथ नहीं रहना

हमको, रोज के झगड़ों से हम तंग हो चुके हैं. अब बात थी लड़के की तो उसने उनकी सिर्फ तारीफ़ की.

10.  शॉपिंग करा दो बस उस वक़्त

अगर बात ज्यादा ही खराब हो रखी है तो बस फिर तो मदद ले ही लीजिये एक बार शॉपिंग की.

अब अगर अगली बार आपकी गर्लफ्रेंड रूठ जाए तो अपनायें इनमें से कोई उपाय, शायद बिगड़ती बात बन जाये.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

6 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

6 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

6 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

6 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

6 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

6 years ago