7. उसके वाला गाना
अमित को गीता से जुदा हुए पूरे 2 महीने हो गये थे. कहीं ना कहीं बात तो दोनों करना चाहते थे पर अब कौन सॉरी बोले और बात यहाँ इगो पर भी थी. तो लो जी अमित ने एक रात 2 बजे अपना फ़ोन उठाया और गीता के लिए गया उसके वाला गाना गाया, ‘हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते’.
इस बहाने बात भी शुरू हुई और फिर से प्यार की शुरूआत हो गयी.