9. हनुमान धारा (उत्तर प्रदेश)
लंका युद्ध के बाद अपने भगवान श्री राम जी से जब हनुमान जी ने पूछा था कि भगवान युद्ध के बाद अपने शरीर को तपन को कहाँ शांत करू तो भगवान राम ने हनुमान को यही भेजा था.
मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर से आज भी जल बहता रहता है. प्रतिमा के ऊपर तो जल कुंड हैं जिनका जल बेहद शक्तिशाली है.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर नामक स्थान के समीप यह हनुमान मंदिर स्थापित है.