8. हनुमानगढ़ी, हनुमान मंदिर (अयोध्या)
भगवान राम की नगरी अयोध्या में स्थित है, हनुमान गढ़ी मंदिर. मंदिर सरयू नदी के किनारे पर बना हुआ है. यहाँ जाने के लिए आपको 76 सीढियाँ चढ़नी होती हैं. वैसे कहते हैं कि भगवान राम के दर्शन करने से पहले आपको हनुमान जी से आज्ञा लेनी पड़ती है. आज भारत में हनुमान गढ़ी मंदिर काफी प्रसिद्ध है.
मंदिर का निर्माण एक मुस्लिम भाई ने करवाया है. करीब 300 साल पहले यहाँ के सुल्तान मंसूर अली थे. जब इनके बेटे को भगवान हनुमान जी ने ही नया जीवन दिया था.