२. नागराज
यकीनन भारतीय कॉमिक महानायकों में सबसे कामयाब महानायक ‘नागराज’ को अगर हम इस सूची में शामिल ना करते तो काफी लोग बुरा मान जाते. ‘नागराज’ कॉमिक राज कॉमिक्स की प्रस्तुति है. २५ सालों से कायम नागराज किसी बैटमैन या सुपरमैन से कम नहीं है. नागराज के भीतर सर्प सम्बन्धी अनगिनत महाशक्तियां समाई हुई हैं. नागराज ने अपनी ज़िदगी बुरे लोगों को मार खदेड़ने में बिता दी. वह निजी ज़िन्दगी में एक समाचार चैनल के एक संवाददाता का काम करता है.