५. टिंकल का सुपंडी.
‘सुपंडी’ टिंकल का सबसे प्रसिद्ध किदार है. सुपंडी को एक सामान्य मनुष्य की तरह दर्शाया गया है और सुपंडी की इसी चीज़ को उसके प्रशंसकों ने सराहा है और सराहते रहेंगे. सुपंडी की रचना वी.वरदराजन ने १९८३ में की थी. अपनी सामान्य मनुष्य की छवि की वजह से लोगों को आकर्षित करनेवाला सुपंडी हमारी सूची में ५वे स्थान पर है.