६. शम्भू शिकारी
शम्भू शिकारी को भला कौन भूल सकता है. वह कड़ी मूंछें, उनके सिर से बड़ी उनकी शिकारिओं वाली टोपी और उनकी प्यारी सी पत्नी. शिकारी शम्भू की रचना वसंत हल्बे और लुईस फर्नांडिस ने टिंकल पत्रिका के लिए १९८३ में की थी. अपनी विरासत की वजह से शिकारी शम्भू को ६टा स्थान मिला है.