७. सुपर कमांडो ध्रुव
‘सुपर कमांडो ध्रुव’ या ‘कैप्टेन ध्रुव’ राज कॉमिक्स द्वारा प्रस्तुत एक हास्य पुस्तक है जो की जवान लोगों में काफी मशहूर है. ‘सुपर कमांडो ध्रुव’ के पास कोई महाशक्ति नहीं है लेकिन उसकी भरपाई उसके पास मौजूद जासूसी कौशल और मार्शल आर्ट्स कर देते हैं. यह कहना बिलकुल सही होगा कि सुपर कमांडो ध्रुव भारतीय ‘बैटमैन’ है. और इस लिए यह इस सूची में ७वे क्रमांक पर है.