9. लीना यादव
महिला निर्देशिको में एक अलग पहचान बनानेवाली लीना यादव कुछ नए की तलाश में रहती हैं। इनकी अब तक दोनों फिल्में हॉलीवुड के निर्देशन से काफी प्रभावित रहीं थीं. इनकी पहली फिल्म थी शब्द और दूसरी तीन पत्ती. इन्होनें दिल्ली के लेडी श्री राम कालेज से स्नातक किया है और मुंबई से जनसंचार की शिक्षा पूरी की है. तीन पत्ती एक बड़ी स्टार कास्ट की फिल्म थी.