7. अनुषा रिज़वी
पीपली लाइव को हम सभी ने खूब सराहा था. इसकी निर्देशक अनुषा रिज़वी हैं. वह फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में आने से पहले एन.डी.टी.वी. की एक रिपोर्टर थीं। इन्होनें किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं को आधार बना कर एक कहानी लिखी थी और उस पर ही इन्होनें अपनी पहली फिल्म बनाई.