5. जोया अख्तर
अपने भाई, फरहान अख्तर की तरह ही, सिनेमा पर इनकी काफी अच्छी पकड़ रही है. ‘लक बाई चांस’ और ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’, इनकी हिट फ़िल्में रही हैं. जोया अख्तर ने बतौर एक्टिंग फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. साल 1996 में मीरा नायर की फिल्म ‘कामसूत्र: टेल ऑफ लव’ में इनको एक्टिंग करते देखा गया था. आज बॉलीवुड में जोया का नाम एक सफल निर्देशक के रूप में जाना जाता है। जोया की स्कूली पढ़ाई मानेकजी कूपर स्कूल से हुई और जेवियर कॉलेज से उन्होंने बीए की डिग्री हासिल की। इन्होंने फिल्म प्रोडक्शन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से किया है.