4. किरण राव
आमिर खान की पत्नी किरण राव ने अपनी पहली फिल्म धोबी घाट बनाई थी. फिल्म एक आर्ट सिनेमा से ताल्लुक रखती थी. एक ख़ास वर्ग को यह फिल्म काफी पसंद आई थी. वैसे इसके बाद किरण जी दुबारा निर्देशन में तो नही आयीं हैं, परन्तु ‘धोबी घाट’ में इन्होनें निर्देशन से अपनी एक पहचान बना ली है.