4.रीमा कागती
रीमा कागती जी वर्तमान में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली महिला फिल्म निर्देशक हैं. इनकी पिछली फिल्म ‘तलाश’ को भारतीय फ़िल्मी जगत में काफी सराहा गया था. आमिर खान और करीना कपूर ने अपने अभिनय से फिल्म में चार-चाँद लगा दिए थे. इससे पहले रीमा कागती ने अपना फ़िल्मी सफ़र ‘हनी मून ट्रेवल्स’ से सन 2007 में शुरू किया था. इनकी फिल्म तलाश एक कामयाब फिल्म रही, जो कमाई में भी अच्छा करके गयी थी. रीमा जी ने डायरेक्शन से पहले फरहान अख्तर और आशुतोष गोवारीकर जी की टीम में काफी काम सीखा था.