2. दीपा मेहता
दीपा मेहता जी पर हमारा बॉलीवुड हमेशा गर्व करता रहेगा. दीपा जी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म डायरेक्टर हैं. भारतीय परिवेश के सामाजिक मुद्दों और महिलाओं पर केंद्रित इनकी फ़िल्में हमेशा ख़बरों में रही हैं. जिन लोगों को गंभीर और बेहद संवेदनशील फिल्मों को देखने का क्रेज रहा है, ऐसे लोगों की मांग दीपा जी जरुर पूरी करती रही हैं. 1996 में बनी ‘फायर’, 1998 की ‘अर्थ’ और ‘वाटर’ 2005. इन तीनों ही फिल्मों ने ऑस्कर अवार्ड में प्रवेश किया था. इनका जन्म पंजाब में हुआ था. बचपन इनका दिल्ली में बीता. फायर फिल्म पर भारत में रोक भी लगी दी गयी थी, क्योकि फिल्म में दो महिलाओं के बीच बनते शारीरिक रिश्तों को दिखाया गया था. आज दीपा मेहता जी इंडो-कैनेडियन फिल्म डायरेक्टर के नाम से ज्यादा मशहूर हैं.