10. गौरी सिंधे
गौरी सिंधे बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश को लेकर आयीं. गौरी जी, मशहुर फिल्म निर्देशक आर. बाल्की की पत्नी हैं. इस फिल्म में अपने ज़माने की नामी अभिनेत्री श्रीदेवी जी ने काम किया था. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. पुणे में जन्मी गौरी जी ने प्रारंभ में डाक्यूमेंट्री फ़िल्में भी की है.