यात्रा और खान-पान

हिंदुस्तान के इन होटलों में एक रात गुज़ारना किसी सपने से कम नहीं है !

हर किसी का सपना होता है कि काश वो एक बार तो लक्जरियस जिंदगी बसर कर पाए और इसी आस में वह ना जाने क्या-क्या सपने देखने लगता है.

आपने भी अपनी जिंदगी में कभी ना कभी महंगे से महंगे होटल में रात गुजारने का सपना जरूर देखा होगा. तो आइए आज हम आपको बताते हैं देश के कुछ सबसे महंगे और लक्जरियस होट्ल्स के बारे में –

  1. आइटीसी ग्रांड भारत, गुड़गांव

यह होटल करीबन 1.2 वर्ग किलोमीटर के दायरे में स्थित है. आईटीसी ग्रांड भारत में 100 स्वीट्स व 4 प्रेसीडेंट विलास मौजूद है. एशिया का सबसे पहला और एकमात्र होटल हैं जिसमें आप 27 होल्स जैक निक्लॉस गोल्फ कोर्स का अनुभव कर सकते हैं.

दिल्ली से 42 किमी दूर स्थित इस होट्ल का दो रात का किराया 62,000 रुपये है.

  1. अलीला फोर्ट बिशांगड, जयपुर

आज से 230 साल पहले बिशांगड फोर्ट में बना यह होटल, यहांके इतिहास को दर्शाता है. अलीला फोर्ट के हर कमरे की खिड़की से अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.

यह होटल जयपुर से 60 किमी दूर है और इसकी दो रात का किराया 53,000 रुपये.

  1. अतमंथन, पुणे

40 एकड़ में फैले इस विशाल होटल में आपको करीबन 28 वाटरफॉल्स देखने को मिलेंगें. यही नहीं इस होटल की खास बात यह है कि इसके कमरों में बालकनी के नज़ारे के साथ-साथ छोटे-छोटे गॉर्डन भी मौजूद हैं.

106 कमरे और मैंशन के साथ बनेइस होटल में दो रात का किराया 40,000 रुपये.

  1. रामबाग महल, जयपुर

आप इस होटल की सुबह का आनंद नाचते हुए मोर के साथ ले सकते हैं जो कि साफ तौर से आपके कमरे की खिड़की से दिखेंगे. इस होटल की खास बात यह है कि आप यहां के मुगल बागों का लुत्‍फ भी उठा सकते हैं और यहां कैंडल लाईट डिनर भी कर सकते हैं.

दो रातों का किराया 1 लाख रुपये है.

ऐसा नहीं है कि यह होटल केवल महंगे हैं, यहांएक रात गुज़ार कर भी आपको किसी राजा-महाराजा या करोड़पति जैसी फीलिंग आएगी।

Shivam Rohatgi

Share
Published by
Shivam Rohatgi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago