ENG | HINDI

डॉ. अब्दुल कलाम के पास थी इतनी जायदाद !  जिसका ब्यौरा जानकार आप रह जायेंगे दंग !

 डॉ. अब्दुल कलाम

दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन देश के हित में उन्होंने जो योगदान दिए हैं उसकी बदौलत वो हमेशा सभी के दिलों में अमर रहेंगे.

डॉ. कलाम ने देश के लिए बहुत कुछ किया तो ज़ाहिर है कि हर कोई ये ज़रूर जानना चाहेगा कि कलाम के पास कितनी दौलत थी और उनके निधन के बाद उनकी दौलत का क्या हुआ?

दरअसल डॉ. अब्दुल कलाम के निधन के बाद उनकी जायदाद की गिनती की गई थी. उनकी ज़ायदाद के बारे में जब आप सुनेंगे, यकीनन आप दंग रह जाएंगे.

आइए हम आपको बताते हैं कि डॉ. अब्दुल कलाम के पास कितनी ज़ायदाद थी और उनके जाने के बाद उसका क्या हुआ?

Kalam

 डॉ. अब्दुल कलाम की संपत्ति का ब्यौरा

डॉ. अब्दुल कलाम के पास कुल 6 पैंट थे जिनमें 2 डीआरडीओ के यूनिफॉर्म शामिल हैं.

उनके पास 4 शर्ट थे जिनमें से 2 डीआरडीओ यूनिफॉर्म शामिल हैं.

डॉ. कलाम के पास कुल 3 सूट थे जिनमें एक पश्चिमी और 2 भारतीय सूट शामिल हैं.

अब्दुल कलाम के पास कुल 2500 किताबें थी.

उनके पास एक फ्लैट था जो उन्होंने संशोधन के लिए दान कर दिया था.

अब्दुल कलाम की जायदाद में 1 पद्मश्री, 1 पद्ममभूषण, 1 भारतरत्न, 16 डॉक्टरेट, 1 वेबसाइट, 1 ट्विटर और 1 इमेल आइडी शामिल है.

डॉ. अब्दुल कलाम के पास टीवी, एसी, गाड़ी, ज़ेवर, शेयर्स, ज़मीन-ज़ायदाद और बैंक बैलेंस के नाम पर कुछ भी नहीं था.

यहां तक की उन्होंने अपने जीते जी पिछले आठ सालों की पेंशन की रकम भी अपने गांव की ग्राम पंचायत को दान में दे दी थी.

तो ये था डॉ. अब्दुल कलाम की पूरी ज़ायदाद का लेखा-जोखा, जिसे जानकर यकीनन आपकी आंखें खुली की खुली रह गई होंगी.

एक ओर जहां इस देश के नेताओं के पास धन संपदा का भंड़ार पाया जाता है और तो और यहां चपरासी के घर भी करोड़ों की ज़ायदाद मिल ही जाती है.

उसी देश के इस महान नेता के पास ज़ायदाद के नाम पर कुछ भी न होना और जो था उसे भी दान कर देना ये साबित करता है कि कलाम एक सच्चे महात्मा और राष्ट्रभक्त थे.

कलाम ने अपने जीवनकाल में जो कुछ भी किया इस देश के लिए किया और अपने जाने के बाद भी जो कुछ उनके पास था वो दान कर दिया. वाकई कलाम ने तो इंसानियत की परिभाषा को ही पूरी तरह से बदल कर दिया है.

ऐसे सच्चे राष्ट्रभक्त और महात्मा को हम दिल से सलाम करते हैं !