9- नौवां महीना
गर्भावस्था के नौवें महीने में शिशु की आंखें गहरी कबूतर रंग की होती हैं लेकिन पैदा होने के बाद आंखों का रंग बदल सकता है. शिशु का सिर नीचे व पैर ऊपर की तरफ होता है.
इस दौरान बच्चा ज्यादा शांत रहता है. इस महीने शिशु की लंबाई 50 सेमी. और वजन 3200-3400 ग्राम होता है.
तो इस तरह से गर्भावस्था में बच्चे का विकास होता है – गौरतलब है कि नौवें महीने में गर्भ में पलनेवाला शिशु पूरी तरह से विकसित हो चुका होता है और जन्म लेने के लिए बिल्कुल भी तैयार रहता है.
पहले महीने से नौवें महीने तक गर्भावस्था के दौरान गर्भावस्था में बच्चे का विकास इन तस्वीरों के ज़रिये आपने देखा और यकीनन आपकी शंका का समाधान हो गया होगा.