2- दूसरा महीना
गर्भावस्था के दूसरे महीने में शिशु की पलके बंद रहती हैं लेकिन श्रवण और दृष्टि इंद्रियां विकसित होने लगती हैं. चेहरे के नैन-नक्श बनने लगते हैं और दिमाग का विकास होने लगता है.
इस दौरान ही शिशु के हाथ पैर की उंगलियां व नाखून बनने लगते हैं. दूसरे महीने में शिशु की लंबाई करीब 3 सेमी. और वजन 1 ग्राम होता है.