ENG | HINDI

बोल्ड लेखन के लिए मशहूर भारत की 5 लेखिकाएं

shobha-de

वैसे भारत में लेखकों के साथ लेखिकाओ ने भी अपने लेखन से अलग पहचान बनाई है जिससे उन्होंने नाम के साथ दाम भी कमाया.

बात जब सेक्स और बोल्डनेस की हो तो भारतीय महिलाएं इस मामलें में थोड़ी संकोची होती है. लेकिन आज हम जिन लेखिकाओं की बात करेंगे जिन्होने बेझिझक अपनी अपने लेखन को बोल्डनेस का रंग दिया है.

आईए मिलते भारत की 5 बोल्ड लेखन के लिए मशहूर लेखिकाओं से.

1.   कमला सुरय्या-

ये अंग्रेजी और मलयालम भाषा की मशहूर लेखिका कमला दास के नाम से भी जानी जाती है.

15 साल की छोटी सी उम्र में इनकी शादी अपने से काफी बड़े आदमी से हो जाती है और जल्दी ही वो मां भी बन गई. बेमेल विवाह की वजह से असंतुष्ट होने की वजह से उनके एक्सट्रामेरिटल अफेयर रहे.  पुरुष और महिला दोनोॆ से संबंध रहे. उनकी बुक माय स्टोरी को उनकी आत्मकथा कहा जा सकता है. “अ डॉल फॉर द प्रोस्टीट्यूट”और “पद्मावती द हारलोट” जैसी फेमस बुक भी उन्होने लिखी है. उन्होंने विशेषकर अपनी किताबों के जरिए महिला अधिकारों की बात कही है.

साल 1999 में उन्होने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया, साल 2009 में उनकी मौत हो गई.

इस तरह अपने जीवनकाल में ये लेखिका बोल्ड लेखन के लिए मशहूर रही.

kamala

1 2 3 4 5